Himachal pradesh chamba gk in hindi - चम्बा सामान्य ज्ञान

यहां पर मैंने हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा का सामान्य ज्ञान दिया है जो चम्बा ज़िले के इतिहास से सम्बंधित है ।

यहां पर आपको चम्बा के इतिहास से सम्बंधित 10 प्रशन उत्तर दिए है जो आपके लिए जानना बहुत जरूरी है ।



प्रशन 1 :- चम्बा का गठन ज़िले के रूप में कब हुआ ?

उत्तर :-  15 अप्रैल 1948 को ।


प्रशन 2 :- चम्बा जिले का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?

उत्तर :- चम्बा में ।


प्रशन 3 :- चम्बा का जनघनत्व कितना है ?

उत्तर :- 80 (2011 की जनगणना के अनुसार) ।


प्रशन 4 :- चम्बा की साक्षरता दर कितनी है ?

उत्तर :- 73.19% (2011 की जनगणना के अनुसार) ।


प्रशन 5 :- चम्बा का कुल क्षेत्रफल कितना है ?

उत्तर :- 6,528 वर्ग किलोमीटर ।


प्रशन 6 :- चम्बा की जनसंख्या कितनी है ?


उत्तर :- 5,18,844 (2011 की जनगणना के अनुसार) ।


प्रशन 7 :- चम्बा का लिंग अनुपात क्या है ?


उत्तर :- 989 (2011 की जनगणना के अनुसार) ।


प्रशन 8 :- चम्बा की दशकीय वृद्धि दर कितनी है ?


उत्तर :- 12.58% (2011 की जनगणना के अनुसार) ।


प्रशन 9 :- चम्बा रियासत की स्थापना कब हुई थी ?


उत्तर :- 550 ई० में ।


प्रशन 10 :- चम्बा रियासत की स्थापना किसने की थी ?


उत्तर :- सूर्यवंशी राजा मारू ने ।




इस लेख में हमने आपको चम्बा जिला के 10 सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के उत्तर बताएं हैं इसके अलावा आपको ओर अधिक जानकारी चाहिए या हिमाचल gk की जानकारी चाहिए तो हमे बताएं।

Comments